छिंदवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियारों के साथ युवक गिरफ्तार
छिंदवाड़ा। कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक स्कूटी जब्त की है, जिसकी कुल कीमत ₹1,54,000/- आंकी गई है।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई:
पुलिस को सूचना मिली थी कि गुड़ाबाड़ी क्षेत्र में एक युवक अवैध हथियार लेकर स्कूटी पर घूम रहा है। उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) श्री राजेश बंजारा के नेतृत्व में टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी ने अपना नाम टीपू उर्फ जितेंद्र घारू (32 वर्ष) निवासी गुड़ाबाड़ी, छिंदवाड़ा बताया।
जांच के दौरान बरामद:
दो देशी पिस्टल (कीमत ₹1,00,000/-)
चार जिंदा कारतूस (कीमत ₹4,000/-)
स्कूटी MP28SA7508 (कीमत ₹50,000/-)
आरोपी का आपराधिक इतिहास:
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले से ही चोरी, मारपीट, हत्या के प्रयास और जुआ से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उसने ये अवैध हथियार बड़वानी जिले से खरीदे थे।
पुलिस का संदेश:
पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ए.पी. सिंह के निर्देशन में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जिले में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की जानकारी देकर सहयोग करें।
टीम का सराहनीय योगदान:
इस कार्रवाई में निरीक्षक उमेश गोल्हारे और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। टीम ने समय पर सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

