छिंदवाड़ा। जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित जल महोत्सव में पर्यटकों का आना लगातार जारी है। बुधवार को इस महोत्सव में हजारों पर्यटकों ने शामिल होकर वॉटर और एयर एक्टिविटी का आनंद लिया।
पर्यटकों के लिए बड़ी खबर यह है कि माचागोरा बोट क्लब में जेटस्की, बनाना बोट, पैडल बोट और मोटर बोट जैसी गतिविधियां अब सालभर उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा, नए वर्ष के मौके पर बोट क्लब में टेंट सिटी की भी व्यवस्था की गई है, जहां नाइट स्टे का विकल्प उपलब्ध है। यहां देसी भोजन और मनोरंजन का विशेष इंतजाम भी हमेशा रहेगा।
जिला पुरातत्व, पर्यटन और संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने बताया कि जल महोत्सव की अवधि बढ़ा दी गई है और पर्यटक जनवरी माह के पहले पखवाड़े तक मेले का आनंद ले सकते हैं। माचागोरा बोट क्लब अब स्थायी रूप से खुला रहेगा, जिसमें वॉटर स्पोर्ट्स और अन्य रोमांचक गतिविधियां पूरे वर्ष संचालित होंगी।
पर्यटक प्रबंधक गिरीश लालवानी ने बताया कि पर्यटकों के ठहरने के लिए जल क्षेत्र में टेंट सिटी लगाई गई है। नए वर्ष पर विशेष मनोरंजन और किफायती पैकेज भी उपलब्ध कराए गए हैं।
विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण का केंद्र
हर शाम चौरई, अमरवाड़ा और आसपास के स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। उनके नृत्य और गायन ने पर्यटकों और आमजन का मन मोह लिया। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, सीईओ अग्रिम कुमार, एसडीओपी सौरभ तिवारी और अन्य अधिकारियों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
अधिकारियों ने बढ़ाया कार्यक्रम का रोमांच
कार्यक्रम के दौरान चौरई एसडीओपी सौरभ तिवारी ने मंच पर गीत प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर जनता ने तालियों से उनका स्वागत किया। उनकी मधुर आवाज ने महोत्सव में रोमांचक माहौल बना दिया।
माचागोरा बोट क्लब और जल महोत्सव पर्यटकों के लिए मनोरंजन और साहसिक गतिविधियों का केंद्र बन चुका है। आगामी दिनों में भी पर्यटक यहां का आनंद ले सकेंगे।

