बटकाखापा (छिंदवाड़ा): बटकाखापा थाना अंतर्गत चौकी धनौरा में पुलिस ने पी.एम. श्री स्कूल, धनौरा में सामुदायिक जेंडर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय में लैंगिक समानता, महिलाओं एवं लड़कियों के सम्मान और सुरक्षा को बढ़ावा देना तथा "गुड टच, बैड टच" जैसी महत्वपूर्ण अवधारणाओं के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों के साथ बालकों की भी भागीदारी रही। शिक्षक संस्थानों में पोस्टर मेकिंग और काव्य प्रतियोगिता का आयोजन कर इन मुद्दों पर रचनात्मक रूप से जागरूकता फैलाई गई।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, बटकाखापा थाना प्रभारी चरणलाल उइके, धनौरा चौकी प्रभारी लखनलाल अहिरवार और आरक्षक श्यामसुंदर बघेल (773) मौजूद रहे।
इस आयोजन के माध्यम से बच्चों और समुदाय को लैंगिक समानता और सुरक्षा के महत्व के बारे में शिक्षित करने का प्रयास किया गया।

