कोल इण्डिया के विजिलेंस विभाग ने तीन महीने तक सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया जिसका समापन कार्यक्रम कोल इंडिया मुख्यालय कलकत्ता में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन, मुख्य सतर्कता अधिकारी,कोल इंडिया फाइनेंस अधिकारी , कोल इंडिया की सभी सबसिडरी के विजिलेंस अधिकारी , एवम अन्य कार्पोरेट और सरकारी विभाग के सतर्कता अधिकारियों की उपस्थिति में विजिलेंस कैमपेन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को पुरुषकृत किया गया ।
पेंच क्षेत्र के कलाकारों के द्वारा बनाई गई दो मिनट की शॉर्ट मूवी " द हेल्थ कारपरेसी ," को इंग्लिश कैटगरी में प्रथम पुरुषकार से पुरुष्कृत किया गया । वेकोलि पेंच क्षेत्र की ओर से विनोद मंडलोई लिपिक महादेवपुरी कालरी को कोल इंडिया मुख्यालय कलकत्ता में कोल इंडिया चेयरमैन के हस्ते पुरुस्कार प्रदान किया गया । लघु फिल्म में मोहन सिंह ठाकुर , एस के डेहरिया, विनोद मडलोई , अंकित ताम्रकार, मेघा गर्ग , अनूप कुमार , अमित यादव और बेबी त्रिशा गर्ग ने मुख्य अभिनय किया था ।
पेंच क्षेत्र के गौरव के इस पल एवम उपलब्धि में लघु फिल्म के कलाकरो ने श्री अनूप हंजुरा महाप्रबंधक पेंच क्षेत्र , ऐ. टी. देवैया सुरक्षा अधिकारी पेंच क्षेत्र , वाय. शशिधर कार्मिक प्रबंधक पेंच क्षेत्र, श्याम कुमार डेहरिया कार्मिक प्रबंधक प्रशासन, एवम वरिष्ठ कलाकर कैशव कैथवास जी का आभार व्यक्त किया है ।
विगत दिनों वेकोली स्तर पर भी टीम पेंच की इसी टीम ने शॉर्ट मूवी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था ।
टीम की इस उपलब्धि पर पेंच क्षेत्र के सभी अधिकारियों, श्रमिक संगठनों के सदस्यो और नागरिकों ने शुभकनाएं प्रेषित की है ।

