दिनांक 16 दिसंबर 2024, को मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में "मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस" के उपलक्ष्य में पुलिस बैंड द्वारा तीन शेर चौराहे पर देशभक्ति गीतों की अद्भुत प्रस्तुति दी गई। इस आयोजन का उद्देश्य जनता में देशप्रेम और राष्ट्रीय भावना का संचार करना था।
कार्यक्रम में पांढुर्णा पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनाशे ने कहा कि यह आयोजन शासन की महत्वाकांक्षी पहल का हिस्सा है, जो नागरिकों को राष्ट्रप्रेम और जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने के लिए आयोजित किया गया है।
इस मौके पर पुलिस बैंड ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। इस आयोजन में आम जनता के साथ जिले के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, और पुलिस व प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
विशेष उपस्थित लोग:
कार्यक्रम में पांढुर्णा पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनाशे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज कुमार सोनी, उप-विभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री बृजेश कुमार भगवरे, और अन्य अधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान पूरे माहौल में देशभक्ति की भावना भर गई, और इसे जनता ने सराहा।

