थाना रावनवाड़ा पुलिस की कार्रवाई
जिला छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ए.पी. सिंह के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के तहत रावनवाड़ा पुलिस ने मारपीट और धमकी देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया।
फरियादी राकेश यादव निवासी छिंदा ने शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 14 दिसंबर 2024 को दोपहर 3 बजे, कुछ व्यक्तियों ने तलवार और पाइप से हमला किया। मामले में आरोपियों ने धमकी भी दी थी।
मामले के विवरण:
घटना में शामिल आरोपी:
1. जितेंद्र पिता भगवत मारवी (उम्र 33)
2. प्रदीप पिता पन्नालाल यादव (उम्र 38)
3. सतेन्द्र उर्फ चुन्ना पिता भादू चौरे (उम्र 22)
4. सगीर पिता सालम खान (उम्र 29)
5. रोहित उर्फ भोला पिता राजू उइके (उम्र 26)
जप्त सामग्री:
1. दो तलवारें
2. एक लोहे और एक प्लास्टिक का पाइप
3. वाहन: स्विफ्ट डिजायर कार (नं. MP-20-CF-5144)
पुलिस की कार्रवाई:
16 दिसंबर 2024 को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और वाहन जब्त किए। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस टीम का योगदान:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक ईश्वरी परते, सहायक उपनिरीक्षक भगवतसिंह मरावी, प्रधान आरक्षक सहित अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
थाना रावनवाड़ा, जिला छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा समाज को सुरक्षित बनाए रखने की दिशा में उठाया गया एक प्रभावी कदम।

