छिंदवाड़ा के बी.के. लॉ एसोसिएट्स से जुड़े और विधि के विद्यार्थी अनीश इवनती ने इंसानियत और ईमानदारी का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्हें पोला ग्राउंड में एक मोबाइल फोन पड़ा हुआ मिला। बिना किसी स्वार्थ के उन्होंने मोबाइल के वास्तविक स्वामी का पता लगाकर उसे तुरंत लौटा दिया।
इस नेक कार्य के लिए बी.के. लॉ एसोसिएट्स के संचालक अधिवक्ता बृजेश कोहरे ने अनीश की ईमानदारी की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर अधिवक्ता नीरज मेश्राम, संजय कुमार धुर्वे, प्रवीण धुर्वे, अजय कोहरे, विपिन उईके और मानवाधिकार जिलाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे।अनीश इवनती ने इस घटना से यह साबित कर दिया कि आज भी इस स्वार्थी और मतलबी दुनिया में ईमानदारी और इंसानियत जीवित है। उनका यह कार्य समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है।

