छिंदवाड़ा जिले के थाना परासिया क्षेत्र अंतर्गत जामुनबर्रा गांव में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर होने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना 15 जनवरी 2025 को घटित हुई, जिसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल को प्राप्त हुई।
सूचना मिलते ही परासिया थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 की टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई। टीम में मौजूद सैनिक छोटे लाल ऊईके और पायलट पराग बुनकर ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया। टक्कर में घायल हुए गया प्रसाद इनवाती, प्रतीक इनवाती, गोरा इनवाती और सुरजन परतेती को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए डायल-112/100 की एफआरवी वाहन के माध्यम से परासिया अस्पताल पहुंचाया गया।
डायल-112/100 के जवानों की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से घायलों को समय पर उपचार मिल सका। सभी घायल अब सुरक्षित हैं और उनका इलाज जारी है।

