जुन्नारदेव - शासकीय श्री नंदलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय, जुन्नारदेव में कार्यरत 24 एमपी बटालियन के एनसीसी ऑफिसर मनोज शर्मा का प्रमोशन फर्स्ट ऑफिसर के पद पर किया गया। बुधवार को आर्मी डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 24 एमपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल थॉमस ओमेन और एसएम सूबेदार सतीश तापसे ने उन्हें नई रैंक प्रदान की। इस दौरान रैंक बैज लगाकर उन्हें फर्स्ट ऑफिसर के रूप में सम्मानित किया गया।
एनसीसी ऑफिसर मनोज शर्मा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य सी.एस. दीक्षित, खेल प्रशिक्षक अनुरोध शर्मा, वरिष्ठ शिक्षिका वर्षा बंदेवार, अलका तेलंग, प्रधान पाठक संजीव पांडे और समस्त विद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई दी। नगरवासियों ने भी उनकी इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
यह प्रमोशन नगर और विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। फर्स्ट ऑफिसर मनोज शर्मा की मेहनत और समर्पण ने न केवल एनसीसी में बल्कि पूरे क्षेत्र में एक प्रेरणा का उदाहरण प्रस्तुत किया है।

