रेल्वे स्टेशन छिंदवाड़ा से विशेष ट्रेन 16 जनवरी को करेगी प्रस्थान
छिन्दवाड़ा/ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 16 जनवरी 2025 गुरूवार को रामेश्वरम तीर्थ स्थल के लिये विशेष ट्रेन प्रात: 06 बजे छिन्दवाड़ा रेल्वे स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, आयुक्त नगरपालिक निगम, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत रामेश्वरम तीर्थ स्थल जाने वाले चयनित यात्रियों को 16 जनवरी 2025 को प्रात: 05 बजे तक रेल्वे स्टेशन छिंदवाड़ा में लेकर उपस्थित रहें और ट्रेन में बैठाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें । यात्रियों को रेल्वे स्टेशन छिंदवाड़ा में ट्रेन में बैठाने का संपूर्ण दायित्व आयुक्त नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा का रहेगा। तीर्थ यात्रियों को यह भी सूचित करें कि उन्हें स्वयं के व्यय पर रेल्वे स्टेशन छिंदवाड़ा में 16 जनवरी 2025 को प्रात: 05 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है । चयनित यात्री अपने साथ यात्रा टिकिट और शासन द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड आदि इनमें से कोई एक आवश्यक रूप से साथ में लायें । सभी संबंधित अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में चयनित यात्रियों को ट्रेन की समय सारणी से अवगत कराया जा चुका है । संबंधित तहसीलदारों, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को यह निर्देश भी दिये गये हैं कि तीर्थ यात्रा में जाने वाले तीर्थ यात्रियों की गणना कर उनके साथ पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से भेजें तथा तीर्थ यात्रियों को छिंदवाड़ा रेल्वे स्टेशन से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन विशेष ट्रेन में बैठाकर जिला कार्यालय में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें ।

