जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिन्दवाड़ा /21 जनवरी 2025/ जिला चिकित्सालय में कार्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर 16 डॉक्टरों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज छिन्दवाड़ा के डीन द्वारा 20 जनवरी 2025 को किये गये औचक निरीक्षण में सभी ओपीडी, सहित मेडिसिन विभाग ईएनटी ओपीडी, आईसीयू वार्ड एवं गायनिक ओपीडी से सभी चिकित्सक सुबह 09 बजे अपने कार्य स्थल से अनुपस्थित पाये गये। जिससे ओपीडी में मरीज परामर्श के लिए परेशान होते रहे और उनकी सुधबुध लेने वाला कोई नहीं था। डीन द्वारा गायनिक वार्ड का भी राउंड लिया गया जहां पर भी किसी वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा राउंड लिया जाना नहीं पाया गया।
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक छिंदवाड़ा ने बताया कि पूर्व में भी प्रथम श्रेणी चिकित्सक डॉ.बसंत शर्मा, डॉ.महिपति यादव, डॉ.मनीष गठोरिया, डॉ.कृति शर्मा, डॉ.सुशील दुबे, डॉ. रवि टांडेकर, डॉ.निर्णय पांडे, डॉ.नरेन्द्र हनोते, डॉ.कंचन दुबे, डॉ. श्वेता पाठक, डॉ.हर्ष साहू, डॉ.हितेश रामटेके, डॉ.संजय जैन, डॉ. रंजना टांडेकर, डॉ.अश्विनी नारनौरे व डॉ.सुचिता नायक को अनेकों बार कार्य में लापरवाही के लिये निर्देशित किया गया, परन्तु इनकी कार्य प्रणाली में कोई सुधार नहीं हो रहा है। इसीलिये संबंधित अनुपस्थित डॉक्टरों को अपना स्पष्टीकरण तत्काल सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक कार्यालय छिंदवाड़ा में देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। अन्यथा संबंधित डॉक्टरों को उस दिवस को अनुपस्थित मानकर वेतन कटौती की जायेगी।

