कलेक्टर इलेवन ने महापौर इलेवन को हराकर दर्ज की रोमांचक जीत
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश शासन के राज्य आनंद संस्थान द्वारा आयोजित आनंद उत्सव 2025 का समापन 28 जनवरी को मैत्री क्रिकेट मैच के साथ बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ हुआ। 14 जनवरी से शुरू हुए इस आयोजन के दौरान नगर निगम ने शहर में पारंपरिक खेलों, स्वच्छता अभियानों, चित्रकला और संगीत प्रतियोगिताओं के साथ-साथ पार्कों के सौंदर्यीकरण और सफाई मित्रों के सम्मान जैसे कई प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए।
समापन दिवस पर स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में कलेक्टर इलेवन और महापौर इलेवन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए महापौर इलेवन ने 15 ओवर में 7 विकेट पर 75 रन बनाए। टीम के स्टार बल्लेबाज प्रशांत घोंगे ने 32 रन की पारी खेली, जबकि प्रमोद शर्मा ने 12 रनों का योगदान दिया। कलेक्टर इलेवन के आदर्श खरे ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके।
76 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कलेक्टर इलेवन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के अबुजर खान ने 25 रन बनाए, जबकि आदर्श खरे ने 16 और कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने 10 रनों का अहम योगदान दिया। महापौर इलेवन के गेंदबाज प्रशांत घोंगे ने 3 विकेट और वीरेंद्र कटारिया ने 2 विकेट लिए।
मैच के निर्णायक अंपायर अभिषेक ठाकुर और पवन गवाने रहे। स्कोरिंग की जिम्मेदारी डीके रॉय चौधरी और ऋषभ मलिक ने संभाली, जबकि कमेंट्री ऋषभ स्थापक ने की।
पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह
मैच के बाद आयोजित भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में नगर निगम कमिश्नर सीपी राय ने विजेता कलेक्टर इलेवन और उपविजेता महापौर इलेवन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कारों से भी नवाजा गया।
व्यक्तिगत पुरस्कार:
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: प्रशांत घोंगे
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: आदर्श खरे
सर्वश्रेष्ठ फील्डर: विक्रम अहके
सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर: शरद बिसेन
मैन ऑफ द मैच: शरद बिसेन
कार्यक्रम की झलकियां
समारोह का संचालन श्रांत चंदेल और शैलेश करमरकर ने बखूबी किया। पूरे आयोजन में नगर निगम की भूमिका बेहद सराहनीय रही। स्वच्छता और मनोरंजन को साथ लेकर आयोजित यह उत्सव शहरवासियों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ।
आभार व्यक्त करते हुए नगर निगम कमिश्नर सीपी राय ने कहा कि “आनंद उत्सव का उद्देश्य सामुदायिक जुड़ाव और सकारात्मकता को बढ़ावा देना है। ऐसे आयोजन शहर के नागरिकों में उत्साह और आपसी सहयोग को मजबूत करते हैं।”
आनंद उत्सव 2025 ने न केवल लोगों का मनोरंजन किया, बल्कि स्वच्छता और सामुदायिक भावना का संदेश भी पूरे शहर में प्रसारित किया।