जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिंदवाड़ा पिता की डांट से नाराज युवक ने की आत्महत्या में तीन दिन पहले खाया था जहर, आज नागपुर ले जाते समय हुई मौतछिंदवाड़ा के चांद नाका में रहने वाले एक 20 साल के युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। टीआई उमेश गोहलानी ने बताया कि 25 जनवरी को मयूर कड़वे के पिता ने उसे बाहर घूमने के लिए डांटा था। इसके बाद युवक ने उसी दिन शाम 4 बजे जहर खा लिया था।जिसे जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां आज सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गई। नागपुर अस्पताल ले जाते समय रामा कोना के पास उसकी मौत हो गई।
युवक की एक बहन और एक भाई है
मयूर दोना पत्तल की दुकान में काम करता था। उसका एक भाई और एक बहन हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।