नगर देव स्थानों में जल अर्पित कर लेंगे आशीर्वाद
अनेक संगठन एवं स्नेहीजनों द्वारा उनका जगह जगह किया जायेगा सम्मान
जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता सिवनी: साईकिल से साहसिक 37 सौ किलोमीटर की माँ नर्मदा परिक्रमा पूर्ण कर कपिल पांड का आगामी 17 जनवरी को सिवनी आगमन होगा । कपिल पांडे के आगमन पर अनेक संस्थाओं एवं स्नेहीजनों द्वारा सम्मान किया जायेगा । प्राप्त जानकारी अनुसार पांडे 17 जनवरी को मातृधाम से साईकिल से दोपहर 01 बजे नगर प्रवेश के लिये प्रस्थान करेंगे, तथा देवालयों में पहुंचकर माँ नर्मदा का जल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे । वे लखनवाड़ा बैनगंगा तट पर पहुँचकर माँ बैनगंगा का पूजन अर्चन करेंगे तत्पश्चात लखनवाड़ा ग्राम में अटल बघेल की उपस्थिती में ग्रामवासियों द्वारा सम्मान किया जायेगा। पांडे माँ बैनगंगा से आशीर्वाद प्राप्त कर सिवनी नगर में गणेश मंदिर छिंदवाड़ा चौक पहुँच कर पूजन करेंगे, यहाँ उनका स्नेही जनों द्वारा सम्मान किया जायेगा, यहाँ से मठ मंदिर, महावीर मढिय़ा, शंकर मढिय़ा, नगर पालिका चौक से होते हुये देशाई मढिय़ा, शुक्रवारी स्थित राम मंदिर में पूजन करते हुये बालरूप हनुमान मंदिर में पूजन किया जायेगा तथा पूजन के पश्चात प्रसादी का वितरण होगा ।
पांडे आगमन के दूसरे दिन 18 जनवरी को शनिधाम पहुँचकर जल अर्पण कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे तथा शाम को सूर्य मंदिर पहुँचकर भगवान भास्कर को मां नर्मदा का जल अर्पण करेंगे ।
पांडे ने बताया कि यात्रा के पूर्व ग्राम देवी सहित नगर के देव स्थानों में पहुँचकर माँ नर्मदा की साईकिल से परिक्रमा के लिये आशीर्वाद लिया गया था और यह आशीर्वाद इतना सुखद अनुभूतियों से भरा रहा कि पूरी परिक्रमा यात्रा आनंद दायक रही। इतने सुखद अनुभव का शब्दों से वर्णन संभव नहीं है यह अनुभव केवल एहसास किया जा सकता है ।
यहाँ बता दें कि सामाजिक धार्मिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहने वाले एवं पिछले अनेक वर्षो से साईकिल चलाने के महत्व को प्रदर्शित करने वाले सायक्लोन प्रतियोगिता के आयोजक कपिल पांडे जी गत 15 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा को 3700 किलोमीटर साईकिल से नर्मदा परिक्रमा करने के लिये निकले थे और इनकी परिक्रमा यात्रा 14 जनवरी मकर संक्राति पर ओंकारेश्वर में पूर्ण हो रही है और वे सिवनी नगर में 17 जनवरी को प्रवेश करेंगे ।

