सौंसर (पांढुर्णा):
मध्यप्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें स्वतंत्रता से काम करने का अधिकार देने की मांग को लेकर आज मीडिया संगठन सौसर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सौंसर के एसडीएम सौरभ पटेल को सौंपे गए इस ज्ञापन में मीडिया संगठन ने जोर देकर कहा कि प्रदेश में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए।
ज्ञापन में कहा गया कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में निष्ठा और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। लेकिन वर्तमान में प्रदेश में पत्रकारों को लगातार धमकियों और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है, जिससे वे स्वतंत्रता से सच्चाई उजागर करने में असमर्थ हो रहे हैं। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसे पड़ोसी राज्यों में यह कानून लागू हो चुका है, लेकिन मध्यप्रदेश में अब तक यह कदम नहीं उठाया गया है।
मीडिया संगठन के प्रयास
मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जीपी सोनी ने कहा कि संगठन प्रदेश के 45 जिलों में पत्रकारों के हित में कार्य कर रहा है और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। संगठन की ओर से अब तक मुख्यमंत्री के नाम 210 ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक यह कानून लागू नहीं किया जाता, संगठन का ज्ञापन और संघर्ष आंदोलन जारी रहेगा।
*ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख उपस्थिति:*
इस अवसर पर प्रदेश सचिव रमेश पातुरकर, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सोनी, कार्यकारिणी सदस्य रमेश पाठे, जबलपुर संभागीय अध्यक्ष राम ठाकरे, पांढुर्णा संभागीय प्रभारी राजु बनाईत, जिला अध्यक्ष गौरव बावनकर, महिला संगठन अध्यक्ष सविता हिंगवे, महिला पत्रकार नंदनी नागले, सौंसर तहसील अध्यक्ष चेतन साहू, लोधीखेड़ा नगर अध्यक्ष भीमसेन धंतोले, रामाकोना नगर अध्यक्ष ललित मलिक, पिपला नारायणवार नगर अध्यक्ष प्रभाकर चौपडे, मोहगांव नगर अध्यक्ष मंगल सिंह सौंलकी, गौ रक्षा प्रमुख राकेश ठाकरे, और सौंसर तहसील प्रभारी राजेश माथनकर सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।
संगठन का संकल्प:
मीडिया संगठन ने सरकार से अपील की है कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। संगठन ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे ज्ञापन से आगे आंदोलन की ओर बढ़ेंगे।
ज्ञापन कार्यक्रम में संगठन के सभी सदस्य पत्रकारों के हित के लिए पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ एकजुट नजर आए।

