जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिन्दवाड़ा। ग्राम लोनियामारू में आयोजित पट प्रतियोगिता का सांसद बंटी विवेक साहू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक पारंपरिक आयोजन है जिसे यहां के लोगों ने जीवित रखा है जो एक सराहनीय काम है। उन्होंने उक्त आयोजन के लिए ग्राम की आयोजन समिति की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, वरिष्ठ राजू नरोटे, दारा जुनेजा, संजय पटेल, अलकेश लांबा, युवा नेता अजय सक्सेना, विश्वेंद्र बैस, गर्जन लाल मसराम, पूर्व सरपंच नारायण सिंह पटेल, गोपाल पटेल, धारा सल्लाम, रामभजन डेहरिया, मुरली सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित थे।