छिंदवाड़ा। थाना कुण्डीपुरा पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 09 किलो 336 ग्राम गांजा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जप्त गांजे की कुल कीमत लगभग ₹90,000 है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह, और नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा के निर्देशन में की गई।
घटना का विवरण:
दिनांक 25 जनवरी 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शंकर मंदिर सोनाखार रेलवे ब्रिज के पास संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली। संदिग्धों में से एक ऑरेंज रंग की हुडी (GAP लिखा) और गहरे नीले रंग की पैंट पहने हुए था जबकि दूसरा मटमैले रंग की हुडी (Diesel लिखा) और काले पैंट में था। इनसे सफेद रंग की बोरी बरामद हुई, जिसमें 09 किलो 336 ग्राम अवैध गांजा पाया गया।
तलाशी और पूछताछ के बाद तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया, जो अवैध मादक पदार्थ बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में था। तीनों आरोपी मादक पदार्थ की तस्करी करके आर्थिक लाभ कमाने के प्रयास में थे।
गिरफ्तार आरोपी:
1. प्रदुम पिता फत्तुलाल यादव (उम्र 26 वर्ष)
2. मंशाराम पिता शिवराम यादव (उम्र 21 वर्ष)
3. मोहित पिता अशोक पंचेश्वर (उम्र 20 वर्ष)
तीनों आरोपी ग्राम सुकवाहा धनबर्रा टोला (लखनवाडा) जिला सिवनी के निवासी हैं।
जप्त संपत्ति:
09 किलो 336 ग्राम अवैध गांजा
कुल कीमत ₹90,000/-
पंजीकरण: आरोपियों के खिलाफ थाना कुण्डीपुरा में अपराध क्रमांक 56/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका:
थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बघेल, उपनिरीक्षक आशीष बरकड़े, सउनि मनोज रघुवंशी, संतोष बघेल, प्रधान आरक्षक प्रदीप बघेल, आरक्षक करन रघुवंशी, जीवन रघुवंशी, और सायबर सेल के आदित्य रघुवंशी एवं नितिन सिंह ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने का प्रयास किया गया है। पुलिस प्रशासन ने आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है।