गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर 26 जनवरी को ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम ई डी सी ग्राउंड परासिया में आयोजित किया गया जिसमें सभी विभागो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया देश भक्ति एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमो कि धूम रही इसके साथ ही विभिन्न विभागों की झांकी ने सभी दर्शको का मन मोह लिया झांकी में विभिन्न विभागों ने प्रदर्शन किया जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराया जाना चलित झांकी के माध्यम से दर्शाया गया जिसके अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड परासिया द्वारा एकल जल प्रदाय योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था हेतु किये गये कार्यों का प्रदर्शन झांकी के माध्यम से किया गया, हर घर नल हर घर जल कि थीम पर झांकी प्रदर्शित कि गई जिसमें हर घर शुद्ध पेयजल कि व्यवस्था सुनिश्चित करने की शासन की महत्वाकांक्षी योजना एवम हैंडपंप से पेयजल आपूर्ति का झांकी के माध्यम से चलित चित्रण किया गया उक्त झांकी को पूरे पंडाल में सराहा गया एवम माननीय अतिथि जनपद अध्यक्ष महोदया एवम जनपद उपाध्यक्ष महोदय माननीय नगर निगम अध्यक्ष उपाध्यक्ष महोदय एवम विभागीय अधिकारियों सहित माननीय एस डी एम महोदय के माध्यम से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की झांकी को प्रथम स्थान प्रदान किया गया जिसमें पुरस्कार स्वरुप शील्ड प्रदान की गई पूरा सदन जल ही जीवन है के नारों से गूंज उठा यह झांकी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड परासिया के कार्यपालन यंत्री श्री के एस कुसरे एवं एस डी ओ सुश्री प्राची घूरे के निर्देशन में तैयार कि गई इस जीत का श्रेय अधिकारियों ने पूरी टीम को दिया