ग्राम बोरगांव गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सद्भावना मंच समाज उत्थान समिति द्वारा ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समिति की मार्गदर्शक श्रीमती माधुरी जी कालबांडे ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया।
कार्यक्रम में सद्भावना मंच के सभी पदाधिकारी, सदस्यगण एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस मौके पर देशभक्ति गीतों और समाज सेवा के प्रति जागरूकता के संदेशों से कार्यक्रम का माहौल और अधिक उत्साहपूर्ण हो गया।
समिति ने समाज उत्थान के लिए सामूहिक प्रयास करने और गांव के विकास में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। समारोह के अंत में सभी ने एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।