सच की आंखें न्यूज़ छिंदवाड़ा पांढुर्णा जिले की तहसील सौसर स्थित देव संस्कृति पब्लिक स्कूल, बोरगांव की प्रतिभाशाली छात्रा सुहानी पिंपलकर ने दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल टॉप किया। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
सुहानी के पिताजी किसना अरुणा पिंपलकर हैं। स्कूल के प्राचार्य हर्षल काले ने सुहानी की मेहनत, लगन और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल स्कूल, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
सुहानी की यह सफलता उनके कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय का परिणाम है। उनकी यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह सिद्ध करती है कि सच्ची मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
देव संस्कृति पब्लिक स्कूल और उनके परिवार ने सुहानी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।