जुन्नारदेव। जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल पहुंचाने की योजना पर प्रशासन की लापरवाही सवाल खड़े कर रही है। जुन्नारदेव जनपद की ग्राम पंचायत तेलीबट में नल जल योजना की पाइपलाइन में लीकेज होने से सैकड़ों लीटर पीने का पानी सड़क पर बह रहा है। इस कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और जगह-जगह कीचड़ फैल गया है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बीमारियों का बढ़ रहा खतरा
गंदे पानी के जमा होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य जलजनित बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले ही गंदगी और कीचड़ से परेशानी थी, अब मच्छरों की भरमार से स्थिति और भी गंभीर हो गई है। बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर खासतौर पर खतरा बढ़ गया है।
बार-बार शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समाधान
ग्रामवासियों ने बताया कि इस समस्या की शिकायत कई बार पंचायत के सरपंच और सचिव से की गई है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं किया गया। पानी की इस बर्बादी के चलते जहां सड़कें खराब हो रही हैं, वहीं पानी की किल्लत से जूझ रहे अन्य गांवों के लोगों को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है।
सरकारी योजनाओं पर उठ रहे सवाल
सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन पंचायत स्तर पर हो रही इस लापरवाही के चलते पानी बर्बाद हो रहा है।
जल्द समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन
ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।
प्रशासन को चाहिए कि वह जल्द से जल्द इस समस्या का संज्ञान लेकर लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत कराए और जलभराव को साफ करवाए, ताकि मच्छरों का प्रकोप कम हो, बीमारियों से बचाव हो सके और पानी की बर्बादी रोकी जा सके।