सच की आंखें न्यूज़ खामखेड़ा: ग्राम पंचायत खामखेड़ा में कंगला मांझी सरकार के तत्वावधान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश धुर्वे, जिला सचिव पुलकराम आहके, तहसील अध्यक्ष भगनलाल इवनाती, तहसील उपाध्यक्ष सूरतलाल वाडिवा सहित क्षेत्र के सम्मानित सैनिक एवं समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम में स्थानीय स्कूल के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए, जिनकी शानदार प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु मुख्य अतिथियों द्वारा उन्हें पुरस्कार वितरित किए गए। इस आयोजन नेग्रामवासियों को सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने का कार्य किया और बच्चों में नई ऊर्जा का संचार किया।इस अवसर पर अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कृति हमारी पहचान है और इसे संजोकर रखना हमारा कर्तव्य है। इस तरह के आयोजनों से न केवल बच्चों की प्रतिभा निखरती है, बल्कि समाज में सांस्कृतिक जागरूकता भी बढ़ती है।
कार्यक्रम की सफलता के लिए ग्राम पंचायत खामखेड़ा एवं आयोजन समिति को विशेष रूप से सराहा गया।