औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए भूमि और अधोसंरचना विकास की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की
मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन हॉस्पिटल भवन के लिए बजट में राशि के आवंटन अनुरोध किया
जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से मुलाकात की और छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की सांसद ने मुख्यमंत्री जी से जिले में उद्योगों की स्थापना के लिए आवश्यकतानुसार भूमि उपलब्ध कराने और उन क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास जिसमें बिजली,पानी सड़क संचार जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की
सांसद ने मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के लिए बजट में स्वीकृत राशि का आवंटन देने का अनुरोध किया, सांसद ने जिले में मुख्यमंत्री जी से खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत खेल अधोसंरचना निर्माण,फुटवाल अकादमी की स्थापना की भी मांग की। सांसद ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि छिन्दवाडा जिले के ग्राम ईमलीखेड़ा जिला छिन्दवाड़ा में पटवारी हल्का नंबर 15 बं.नं-07 खसरा नंबर 65/2 रकबा 20 एकड की भूमि में फुटबाल अकादमी निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर संचालक, खेल और युवा कल्याण विभाग, भोपाल को प्रेषित किया जा चुका है। इसभूमि पर खेलो इण्डिया योजनान्तर्गत विभिन्न खेलों की अधोसंरचना निर्माण के अर्न्तगत एथलेटिक्स ट्रेक एण्डफिल, फुटबाल ग्राउण्ड, एस्ट्रोटर्फ हाकी का मैदान, बाउण्ड्रीवाल, कर्मचारियों के अवास निर्माण एवं कमर्शियल कक्षों काे तैयार कराने का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
सांसद ने सतपुड़ा विधि महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में एल.एल. एम. कोर्स प्रारंभ कराने , छिन्दवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस छिन्दवाड़ा एवं जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा में स्थापित लिफ्ट एवं सब-स्टेशन 33/ 04 का वार्षिक मरम्मत तथा संस्था में आउटसोर्स से रखे जाने वाले स्टाफ की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की, ग्राम पंचायत टेमरू जनपद पंचायत जुन्नारदेव जिला छिन्दवाड़ा में सोनभद्रा नदी पर पुलिया निर्माण की मांग की।सांसद ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी को अवगत कराया कि ग्रामीण अंचल कूकरपानी जुन्नारदेव का प्रवास कर रात्रि विश्राम भी किया गया था। इस प्रवास में मुझे छात्रों एवं उनके पालकों द्वारा अनुरोध किया गया था कि ग्रामवासियों एवं छोटे-छोटे बच्चों को सोनभद्रा नदी को पार करके आना-जाना पड़ता एवं नदी में पानी होने की वजह से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। बच्चों एवं ग्रामवासियों के साथ में 1 कि.मी. पैदल चलकर नदी पार किया और देखा कि वहॉं की स्थिति बहुत खराब है। मैं स्वंय घुटनों तक पानी में चल कर गया।
सांसद ने मुख्यमंत्री जी से कहा कि नदी पर पुलिया निर्माण की अति आवश्यकता है।और ग्राम पंचायत टेमरू की सोनभद्रा नदी पर शीघ्र पुलिया निर्माण कराने का अनुरोध किया।
पॉलीटेकनिक विद्यालय खिरसाडोह जिला छिन्दवाड़ा को इंजीनियरिंग कालेज में उन्नयन कराने, पेंच नेशनल पार्क के जमतरा गेट के कोर क्षेत्र में छेड़िया घाट में स्थित पेंच नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।

