छिंदवाड़ा, 7 जनवरी 2025 - रावनवाड़ा ग्राम पंचायत में चल रही नल जल योजना के तहत पानी की टंकी और बाउंड्रीवाल के निर्माण में अनियमितता और ठेकेदार की लापरवाही को लेकर ग्रामवासी परेशान हैं। ठेकेदार दीपक पाटिल पर आरोप है कि वह निर्माण कार्यों में रेत की बजाय कापू का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा, पीएचई विभाग की भी जांच में कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके चलते ग्रामवासी यह सवाल उठा रहे हैं कि अगर कोई अनहोनी होती है, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?
आवेदक अजय राव, जो रावनवाड़ा पुराना कांटाघर वार्ड नं. 17 के निवासी हैं, ने जिलाधीश कार्यालय में आवेदन देकर इस समस्या की जानकारी दी है और उचित जांच व कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ठेकेदार की मनमानी के कारण नल कनेक्शन का कार्य सही से नहीं किया जा रहा है, जिससे कई घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है।
अजय राव ने कहा, “पीएचई विभाग और ठेकेदार की सांठ-गांठ से यह कार्य हो रहा है। ठेकेदार द्वारा नल जल योजना के तहत सभी घरों में कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं और कहीं-कहीं तो पानी की आपूर्ति भी नहीं हो रही है। ग्रामवासी इस स्थिति से परेशान हैं।”
ग्रामवासियों का कहना है कि यदि ठेकेदार और पीएचई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की जाती है, तो भविष्य में इससे गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
इस मामले को लेकर जिलाधीश महोदय से मांग की गई है कि उचित जांच और कार्रवाई की जाए ताकि रावनवाड़ा ग्राम पंचायत के लोग जल्द ही इस संकट से उबर सकें।
संपर्क सूत्र:
अजय राव (आवेदक)
मो. नं. 9669931997
रावनवाड़ा पुराना कांटाघर वार्ड नं. 17, तहसील परासिया, जिला छिंदवाड़ा

