कालीमाटी से जुन्नारदेव विशाला तक निर्मित होने वाले मार्ग के लिए स्वीकृति हेतु वनविभाग के अधिकारियों से भी की चर्चा
पहली पायरी में मकर संक्रांति मेले के पूर्व सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के भी दिए निर्देश
जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता जुन्नारदेव :- बुधवार को जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने विधानसभा मुख्यालय की समीपी ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला का दौरा कर वहाँ की विभिन्न समस्याओं का जायजा लेकर उनके त्वरित निदान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जुन्नारदेव विशाला में पिछले कई दिनों से पेयजल सप्लाई को लेकर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी, ग्राम वासियो का कहना था कि यहाँ पर नई पेयजल टँकी बन गई, नया बोर भी हो गया नई पाइपलाइन भी बिछ गई किन्तु हमे पानी नही मिल रहा। अपने दौरे में विधायक उईके ने सर्व प्रथम नवनिर्मित पानी टंकी एवं पाइल लाइन का निरीक्षण कर पंचायत के प्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों के समक्ष विभागीय अधिकारियों ठेकेदारों से चर्चा कर एक सप्ताह के भीतर पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। विधायक सुनील उईके ने कालीमाटी से जुन्नारदेव विशाला तक निर्मित होने वाले मार्ग के लिए वन विभाग से स्वीकृति प्राप्त करने लिए अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा की साथ ही नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण भी किया। तदोपरान्त विधायक उईके ने पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला में आगामी मकर संक्रांति मेले के पूर्व सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कर लेने के भी दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। गौर तलब है कि ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में आसानी से सभी वार्डों में पेयजल सप्लाई के लिए नई पाइप लाइन डाली गई है, साथ ही नया ओव्हर हेड टैंक का निमार्ण कराकर नया बोर भी कराया गया है जिसमे भरपूर पानी भी मिला है किंतु विभाग एवं ठेकेदार की लापरवाही के कारण ग्राम वासियों को पेयजल सप्लाई नही किया रहा था जिसको लेकर पिछले काफी समय से ग्रामवासी आक्रोशित थे। विधायक के समक्ष विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदार ने अगले 4 से 5 दिनों में पाइपलाइन को दुरुस्त के विधिवत पेयजल सप्लाई प्राम्भ कर दिए जाने हेतु ग्रामवासियों को आश्वत किया गया।

