छिंदवाड़ा, पातालकोट, अपनी प्राकृतिक सुंदरता और अनूठे परिदृश्य के लिए हमेशा से देश-विदेश के पर्यटकों का आकर्षण केंद्र रहा है। यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त देखना अपने आप में रोमांचकारी अनुभव है। हालांकि, रात में ठहरने की उचित व्यवस्था न होने से पर्यटक अक्सर इस खूबसूरत नजारे से वंचित रह जाते थे। लेकिन अब यह समस्या दूर होने वाली है।
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने पातालकोट के व्यू प्वाइंट स्थित गांव बीजाढाना को पर्यटन ग्राम के रूप में चयनित करते हुए 12 होम स्टे की मंजूरी दी है। परार्थ समिति के माध्यम से इनका निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। अधिकारियों ने जुलाई 2025 तक इनका निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
पर्यटन विकास में नई पहल
कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह और जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रिम कुमार के मार्गदर्शन में जिले में पर्यटन सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी श्री बलराम राजपूत ने बताया कि होम स्टे के लिए पहाड़ियों पर ऐसे स्थानों का चयन किया गया है, जहां से पर्यटक सूर्योदय और सूर्यास्त का भरपूर आनंद ले सकें।
स्थानीय रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को बल
बीजाढाना में होम स्टे के निर्माण से न केवल पर्यटकों को ठहरने की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि स्थानीय आदिवासी समुदाय को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। इन होम स्टे के जरिए पातालकोट में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन का स्तर और बेहतर होगा।
तामिया एडवेंचर फेस्टिवल का लाभ
बीजाढाना के पास स्थित रातेड़ बेस कैंप में हर साल तामिया एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन होता है। 2024 में हुए इस फेस्टिवल में देशभर के कई महानगरों से पर्यटक पहुंचे। ऐसे आयोजनों के दौरान होम स्टे एक किफायती और सुविधाजनक विकल्प बनकर उभरेंगे।
निष्कर्ष:
पातालकोट के प्राकृतिक सौंदर्य और संस्कृति को करीब से अनुभव करने के लिए पर्यटकों को जल्द ही ठहरने की बेहतर सुविधाएं मिलने वाली हैं। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की यह पहल क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार के नए द्वार खोलेगी।

