गुलाबरा चोरी का खुलासा, उत्तर प्रदेश के शातिर चोर गिरफ्तार
छिंदवाड़ा। थाना कोतवाली क्षेत्र के गुलाबरा इलाके में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों के सोने के जेवरात बरामद किए हैं।
घटना का विवरण:
दिनांक 16 दिसंबर 2024 को गुलाबरा निवासी राजेंद्र सिंह (68) ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर और दुकान के ताले टूटे हुए मिले। शिकायत के अनुसार, अलमारी में रखे सोने के जेवर और ₹20,000 नकद अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए थे। शिकायत पर अपराध क्रमांक 832/24 धारा 305ए, 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की कार्यवाही:
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जानकारी के आधार पर पता चला कि अपराध में झांसी, उत्तर प्रदेश के शातिर चोर अमित उर्फ अंतू सोनी का हाथ है।
पुलिस ने नौ दिन की मेहनत के बाद सागर (मध्य प्रदेश) से आरोपी अमित उर्फ अंतू सोनी (36) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने गुलाबरा में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपी ने बताया कि उसने असलम खान (58) निवासी बांधा, उत्तर प्रदेश, और फरीद बाबा निवासी सारणी, बैतूल के साथ मिलकर यह चोरी की थी।
गिरफ्तार आरोपी:
1. अमित उर्फ अंतू सोनी (36), निवासी मऊरानीपुर, झांसी, उत्तर प्रदेश।
2. असलम खान (58), निवासी अलीगंज, बांधा, उत्तर प्रदेश।
फरार आरोपी:
फरीद बाबा, निवासी सारणी, बैतूल।
बरामद सामग्री:
1. एक जोड़ी सोने के कंगन।
2. एक सोने का मंगलसूत्र।
3. एक सोने की अंगूठी।
बरामद जेवर की कुल कीमत ₹4 लाख है।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड:
अमित उर्फ अंतू सोनी: उत्तर प्रदेश में 29 मामलों में आरोपी। इनमें गैंगस्टर एक्ट, हत्या के प्रयास, डकैती, और एनडीपीएस एक्ट के मामले शामिल हैं।
असलम खान: हत्या, अपहरण, डकैती सहित 6 मामलों में आरोपी।
पुलिस टीम की सराहना:
आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी, सत्येंद्र बघेल (अंगुल चिन्ह विशेषज्ञ), साइबर सेल के आदित्य रघुवंशी और अन्य अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
-