जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता छिंदवाड़ा/माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 2024-25 का कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित किया जा चुका है। मण्डल परीक्षायें क्रमशः 25 फरवरी 2025 से छिन्दवाड़ा जिले में स्थापित 133 तथा पांढुर्णा जिले के 29 परीक्षा केन्द्रों में प्रारम्भ होगी।
मण्डल परीक्षाओं के सफल संचालन एवं नकल की दुष्प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये मण्डल के निर्देशानुसार सभी 162 परीक्षा केन्द्रों पर कलेक्टर प्रतिनिधियों की नियुक्ति की जा चुकी है। मण्डल के निर्देशानुसार कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अग्रिम कुमार छिन्दवाड़ा/पांढुर्णा के मार्गदर्शन में 24 जनवरी 2025 को शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा में सभी कलेक्टर प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई एवं पांढुर्णा जिले की बैठक ऑनलाईन के माध्यम से सम्पन्न कराई गई।
बैठक में ई-गवर्नेंस अतुल शर्मा एवं हितेश देशमुख द्वारा तकनिकी प्रशिक्षण दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस. बघेल. द्वारा परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी दी गई। सहायक संचालक पी.एल. मेश्राम, समन्वयक संस्था प्राचार्य अवधूत काले एवं परीक्षा कार्य में सभी नोडल अधिकारियों तथा सभी कलेक्टर प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सभी कलेक्टर प्रतिनिधियों को उनके दायित्वों/कर्तव्यों से परिचित कराते हुये माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा परीक्षा संचालन के लिये उपयोग किये जाने वाले 'एप' से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया ।