जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता छिंदवाड़ा जिले के जनपद पंचायत परासिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोठार के ग्रामीणों को इन दिनों गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत सचिव राखी पन्द्राम के नियमित रूप से कार्यालय न आने और पंचायत भवन में ताले लटके रहने की शिकायतें सामने आई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव को फोन करने पर वे बहाने बनाती हैं और कई बार 1-2 सप्ताह तक पंचायत कार्यालय नहीं आतीं।
इससे ग्रामीणों के जरूरी पंचायत कार्य लंबित हो जाते हैं और उन्हें कार्यालय खुलने का इंतजार करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने जनपद पंचायत और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) से अपील की है कि सचिव राखी पन्द्राम का स्थानांतरण कर निलंबन की कार्रवाई की जाए ताकि ग्राम पंचायत कोठार के कार्य सुचारू रूप से हो सकें।
– रिपोर्ट: स्थानीय संवाददाता

