सोनापिपरी और खिरसाडोह में बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, सांसद ने किया भूमिपूजन
छिंदवाड़ा। परासिया विकासखंड में एक करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले दो उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों का भूमिपूजन सांसद बंटी विवेक साहू ने किया। सोनापिपरी और खिरसाडोह में 65-65 लाख रुपये की लागत से इन केंद्रों का निर्माण होगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता है कि गांव-गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों ताकि इलाज के लिए लोगों को परेशान न होना पड़े। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा के बाद छिंदवाड़ा जिले के लिए 82 प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किए गए हैं।
सांसद ने कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा शिक्षा और स्वास्थ्य रही है। सांसद बनने के बाद से इन दोनों क्षेत्रों में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने से न केवल लोगों को इलाज की सुविधा मिलेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की नियुक्तियां की जाएंगी, जिससे क्षेत्र का विकास होगा।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद कुमरे, भाजपा नेत्री ज्योति डेहरिया, भाजपा महामंत्री परमजीत बिज, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवी, नगर मंडल अध्यक्ष बल्लू नागी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, नरेंद्र विश्वकर्मा, शिवपुरी मंडल अध्यक्ष देवी पाल, राकेश बेलवंशी और अन्य कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
-

