सांसद ने किया जुन्नारदेव महाविद्यालय में पीएससी की निशुल्क कोचिंग का शुभारंभ
छिंदवाड़ा। शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में पीएससी की निशुल्क कोचिंग का शुभारंभ सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री साहू ने शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देशभर में संस्थाओं और कॉलेजों की संख्या बढ़ाई जा रही है, साथ ही हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेजों की बढ़ती संख्या से विद्यार्थियों को अधिक अवसर प्राप्त होंगे और सीटों की संख्या में भी इजाफा होगा।
सांसद ने यह भी कहा कि छिंदवाड़ा जिले में यूनिवर्सिटी की नई बिल्डिंग के निर्माण को लेकर प्रयास तेज किए जा रहे हैं, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती, परमजीत बिज, कॉलेज के प्राचार्य, प्रोफेसर, और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

