जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता जुन्नारदेव /12 जनवरी 2025/ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन तथा विकासखंड समन्वयक संजय बामने के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत बानाबेहरा के पंघाट नाले पर लगभग 50 बोरीयों से बोरी बंधान का कार्य कर जल संरक्षण का संदेश दिया गया। इस बोरी बंधान में श्रमदान कर बोरियों का बांध बनाया गया तथा जल सरंक्षण का संदेश देकर प्रोत्साहित भी किया गया।
विकासखण्ड समन्वयक संजय बामने ने बताया कि वर्तमान में घटता जल स्तर हमारे विनाश का कारण बन सकता हैं जिसके लिए हमें जल संरक्षण किया जाना बहुत ही आवश्यक है। जिससे की भविष्य में आने वाली पीढी़ के लिए जल सुरक्षित बचा रहे। यह बोरी बंधान का कार्य परामर्शदाता, नवांकुर संस्था, सीएमसीएलडीपी में अध्ययनरत बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के छात्रों व ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। जिसमें सभी को जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत वर्षा के जल का उचित प्रबंधन व संरक्षण तथा व्यर्थ पानी का दूरूपयोग न कर संरक्षण करने के लिये कार्य स्थल पर शपथ भी दिलाई गई। इस बोरी बंधान कार्य के अवसर पर विकासखण्ड समन्वयक संजय बामने, नवांकुर संस्था की अध्यक्ष सुश्री जितिका विश्वकर्मा, परामर्शदाता योगिता मर्सकोले, आयुषी मालवीय, सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राएं, बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थी आसूलाल कुमरे, किरण, किरण यदुवंशी, निशा उईके, प्रियंका उईके, शारदा सल्लाम, दिलीप उईके, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, नगर विकास प्रस्फुटन समिति व ग्रामीण जन उपस्थित थे।

