मकर संक्रांति में आने वाले दुकानदार एवं श्रद्धालु हो रहे बदबू से परेशान
मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर कचरा घर ओवरफ्लो
जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता तामिया-ग्राम पंचायत अनहोनी पंचायत के सचिव मीना यादव जो ग्राम पंचायत को अपनी मनमर्जी से संचालित कर रही है। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को भी ठेंगा दिखलाते हुए पंचायत के मन्दिर क्षेत्र में गंदगी का साम्राज्य पसरा देखा जा सकता है। वहीं इसी पंचायत के द्वारा बनाया गया माता अनहोनी मंदिर से लगभग 100 मीटर दूर में कचरा घर गंदगी फैली पड़ी है। जिससे इनकी लापरवाही के कारण लोगों को बदबू का सामना कर रहे हैं जहां पर जनपद का पूरा स्टाफ स्वयं पंचायत इंस्पेक्टर मेला अधीक्षक अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं जहां पर स्वयं रुके हैं सामुदायिक शौचालय के दोनों और कचरा घर ओवरफ्लो पड़े हुए इस गंदगी से दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है। उससे भी गंभीर मामला यह है। कि इसी ग्राम पंचायत में जिले का प्रसिद्ध आस्था का केंद्र गरम कुंड लाखों भक्त पहुंचते हैं मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर सामुदायिक शौचालय भवन के दोनों और कचरा घर भरे पड़े हैं जिसमें यह महोदय टैक्स वसूली तो करते हैं। लेकिन साफ सफाई की और इनका कोई ध्यान नहीं है। कचरा घर जो बनने के बाद आज तक साफ नहीं हुआ है। जिस कारण आसपास के दुकानदारों परेशान सफाई नहीं होने से कचरा घर में घास तक उग गई है इस भरे मेले में अब खाली करना असंभव प्रतीत होता है जिनको प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से कोई सरोकार नहीं है इन कचरा घरों में कचरा ओवरफ्लो हो गया है। प्रसिद्ध मेला में साफ सफाई नहीं होने कारण ग्रामीण भी गंदगी से परेशान है। जबकि एक दिन पूर्व प्रशासन एवं मेला समिति की संयुक्त बैठक मकर संक्रांति के अवसर पर मेला स्थल पर ही रखी गई थी जिसमें स्वास्थ्य,पुलिस, पीएचई जनपद,ग्राम पंचायत आदि कार्यालय प्रमुख को मेला सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई बैठक में पूर्व जिला पंचायत भाजपा मंडल अध्यक्ष नायब तहसीलदार व अधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे इस और किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नहीं गया यह ध्यान नहीं देना चाहते

