जिला छिंदवाड़ा में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडे के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना था।
अभियान के तहत जेल तिराहा से फव्वारा चौक के बीच एक हेलमेट एवं सीट बेल्ट जोन बनाया गया, जहां बिना हेलमेट और सीट बेल्ट वाले वाहनों को प्रवेश नहीं दिया गया। इस दौरान लगभग 250-300 वाहन चालकों को जागरूकता संबंधी निर्देश दिए गए। साथ ही 35-40 ऑटो चालकों के दस्तावेजों की जांच की गई।
सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए 21 ऑटो वाहनों में नंबरिंग की गई। सभी चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने हेतु जागरूक किया गया।
यातायात पुलिस की अपील:
सभी नागरिकों से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर सुरक्षित रहें। पुलिस ने भविष्य में भी ऐसे अभियानों को जारी रखने की घोषणा की है।
सहयोगी जनता - सशक्त पुलिस - सुरक्षित समाज

