सौसर सावंगा। शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सावंगा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सावंगा के संयुक्त प्रयास से विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था "बेटियों को पढ़ना चाहिए या नहीं"। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत कर दर्शकों को प्रभावित किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने शिक्षा और समाज के प्रति अपनी सोच को स्पष्ट रूप से रखा। निर्णायक मंडल ने बच्चों के विचारों और तर्कों का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री राजनकर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. ज्योत्सना पराते, इनाम खान, नगर के गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री लोही सर ने किया। इस अवसर पर बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उपस्थित लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

