परासिया।
चांदामेटा में अवैध रूप से दवाइयां बेचने वालों के खिलाफ जिला ड्रग इंस्पेक्टर गौरव शर्मा की कार्रवाई ने हड़कंप मचा दिया। शनिवार को बस स्टैंड और अन्य मार्गों पर संचालित कई अवैध मेडिकल स्टोर्स की जांच के लिए निरीक्षण किया गया।
जैसे ही ड्रग इंस्पेक्टर के आने की सूचना मिली, अवैध रूप से दवाई बेचने वाले दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, चांदामेटा में कई दुकानदारों ने बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर खोल रखे हैं और कुछ अन्य दुकानों में दवाइयां बेच रहे हैं।
अधिकारियों ने कहा कि ऐसी दुकानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र के नागरिकों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि यह अवैध दवा कारोबार रोकने में मददगार साबित होगा। जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे केवल लाइसेंसधारी मेडिकल स्टोर्स से ही दवाइयां खरीदें।

