छिंदवाड़ा। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर छिंदवाड़ा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदनगांव में जिला स्तरीय विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री विवेक बंटी साहू, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडे सहित जिले के अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि विद्यार्थियों के साथ खीर-पूरी का स्वाद लेते नजर आए।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। सांसद श्री साहू और कलेक्टर श्री सिंह ने कन्या पूजन कर विशेष भोज का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने एक छात्र और एक छात्रा को भोजन कराकर आयोजन का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विद्यालय में नव निर्मित सभामंच का लोकार्पण भी किया गया। इस मंच का उपयोग स्कूल के विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने अपने बीच सांसद और अधिकारियों को पाकर खुशी जाहिर की। उनके साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रिम कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर श्री के.सी. बोपचे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह, महापौर श्री विक्रम अहके, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस. बघेल और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
विशेष भोज कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक और पत्रकार भी शामिल हुए। इस आयोजन ने विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी उपस्थित लोगों को एकजुटता और समर्पण की भावना का अनुभव कराया।