सांसद ने कहा बैंक आने वाले बुजुर्गों, दिव्यांगों, पेंशनरों के साथ हो मानवीय व्यवहार
संसद की स्थायी समिति कंज्यूमर अफेयर फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के चार दिवसीय प्रवास पर गुरुवार को तीसरे दिन गोवा पहुंचे सांसद
जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिन्दवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू संसद की स्थाई समिति कंज्यूमर अफेयर फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के चार दिवसीय प्रवास पर गुरुवार कॊ गोवा पहुंचे।समिति के अध्यक्ष एवं सांसद साहू के द्वारा भारत सरकार के अधिकारियों व स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा तथा सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
इस बैठक में विशेष कर सेफगार्ड उपभोक्ताओं की सुरक्षा व अधिकार पर चर्चा हुई, माननीय सांसद ने अपने उद्बोधन में कहा कि बैंक अधिकारियों को अपने उपभोक्ताओं जिसमें विशेष कर किसानों,बुजुर्गों,दिव्यांगों,पेंशनरों के साथ मानवीय व्यवहार करना चाहिए और उनके कार्य प्राथमिकता के आधार पर संवेदनशीलता से करने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बैंकिंग सुविधाओं को गांव गांव तक छोटे से छोटे व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया है। इसलिए अब गांव में बैंकों की अधिक से अधिक शाखाओं का विस्तार किया जाना चाहिए, ताकि ग्रामीणों, किसानों, बुजुर्गों, दिव्यांगों और पेंशनरों को बैंकिंग सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सके।