जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता तामिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को बंद रहता है मुख्य द्वार, एंबुलेंस को प्रवेश में होती है दिक्कत। आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्थित तामिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को इलाज मिलने के बजाय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते यहां हर शुक्रवार को मुख्य द्वार बंद कर दिया जाता है, जिससे इमरजेंसी में एंबुलेंस को अस्पताल के अंदर प्रवेश करने में काफी दिक्कत होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर ऐसी स्थिति पैदा होती है जब किसी गंभीर मरीज को अस्पताल लाया जाता है और मुख्य द्वार बंद होने की वजह से एंबुलेंस को अंदर जाने में देरी होती है। इससे मरीज की हालत और बिगड़ सकती है। एक स्थानीय निवासी ने बताया, हमारे इलाके में स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से ही बहुत कम हैं और अब यह समस्या भी जुड़ गई है। शुक्रवार को अस्पताल आने से पहले हमें कई बार सोचना पड़ता है कि कहीं कोई आपात स्थिति पैदा न हो जाए।"