फोटोयुक्त मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन, 25 फरवरी तक लिए जाएंगे दावा-आपत्ति
छिंदवाड़ा, 20 फरवरी 2025 – मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार छिंदवाड़ा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जनपद पंचायत मोहखेड़ की ग्राम पंचायत हिवरावासुदेव में सरपंच पद के लिए उपचुनाव होंगे।
उपचुनाव के तहत फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। 01 जनवरी 2025 की संदर्भ तिथि को आधार मानकर तैयार की गई मतदाता सूची का प्रारूप ग्राम पंचायत एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर प्रकाशित कर दिया गया है।
मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए जिला स्तरीय बैठक संपन्न
मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी. बोपचे, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के. मेहरा, मास्टर ट्रेनर प्रो. डॉ. पी.एन. सनेसर, तहसीलदार मोहखेड़ श्रीमती रूपेश्वरी कुंजाम, जिला जनसंपर्क अधिकारी, सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सदस्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण तिथियां और पुनरीक्षण प्रक्रिया
अपर कलेक्टर श्री बोपचे ने जानकारी दी कि फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन आज, 20 फरवरी को किया गया है।
दावा/आपत्ति दर्ज करने की अवधि: 20 फरवरी से 25 फरवरी 2025 (अपराह्न 3 बजे तक)
दावा/आपत्ति निराकरण की अंतिम तिथि: 28 फरवरी 2025
फाइनल फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रकाशन: 06 मार्च 2025
अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद ही आगामी पंचायत निर्वाचन संपन्न कराया जाएगा।
निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां
मास्टर ट्रेनर प्रो. डॉ. सनेसर ने बताया कि पुनरीक्षण प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से पूरा किया जाएगा। जिला प्रशासन मतदाता सूची से जुड़ी किसी भी त्रुटि के सुधार हेतु तत्पर रहेगा।
छिंदवाड़ा जिले के मतदाता अपनी मतदाता सूची की जांच कर निर्धारित अवधि में अपने दावे/आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।

