छिन्दवाड़ा/ आबकारी अधिकारी छिंदवाड़ा ने बताया कि राज्य शासन के द्वारा वर्ष 2025-26 अर्थात् 01 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक की अवधि के लिये छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले की सभी 117 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के कुल-31 एकल समूहों का निष्पादन नवीनीकरण/लॉटरी/ई-टेण्डर/ई-टेण्डर कम ऑक्शन के माध्यम से किया जायेगा, जिसके लिये वर्तमान लायसेंसियों एवं इच्छुक व्यक्तियों, फर्म, कम्पनी को ई-आबकारी के पोर्टल पर ऑनलाईन कॉन्ट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन कराया जाना अनिवार्य है। कॉन्ट्रेक्टर रजिस्टर्ड व्यक्ति ही निष्पादन की कार्यवाही में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिये कम्पोजिट मदिरा दुकानों/एकल समूहों के निष्पादन/ऑनलाईन कॉन्ट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन से संबंधित नियम एवं शर्तों की जानकारी कार्यालयीन समय में सार्वजनिक अवकाशों सहित कार्यालय में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं।

