छिंदवाड़ा। शहर के वार्ड क्रमांक 31, 30, 28, 29, 41, 6, 8, 7, 26, 27 और 43 को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया गया है। ये सभी वार्ड संक्रमित क्षेत्र वार्ड क्रमांक 30, मटन मार्केट एरिया से 1 किलोमीटर के दायरे में स्थित हैं। प्रशासन ने संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर इन क्षेत्रों में स्थित सभी मटन, चिकन और अंडे की दुकानों को आगामी 30 दिनों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है।
इसके अलावा, नगर निगम क्षेत्र के अन्य सभी वार्ड जो कि 10 किलोमीटर के दायरे में आते हैं, उन्हें सर्विलांस पर रखा गया है। इन क्षेत्रों में स्थित पोल्ट्री फार्म और दुकानों की सतत निगरानी की जाएगी। प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।