जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिंदवाड़ा :- स्थानीय श्री पातालेश्वर धाम में श्री देवाधिदेव श्री महादेव का पर्व श्री महाशिवरात्रि की व्यवस्थाओं को लेकर वृहत बैठक आज संपन्न हुई । बैठक का संचालन अरूण शर्मा द्वारा किया गया । बैठक में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष रमेश पोफली अधिवक्ता उपस्थित थे । बैठक की अध्यक्षता दीनदयाल मोहने ने की । बैठक के अंत में आभार व्यक्त किया गया । बैठक में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सारी व्यवस्थाओं पर विचार किया जाकर मूर्तरूप दिया गया । गर्भग्रह की व्यवस्था, मंदिर परिसर से लेकर चार फाटक तक की व्यवस्था, भगवान के अभिषेक हेतु शुद्ध जल व्यवस्था, निशुल्क जूते चप्पल रखने की व्यवस्था, निशुल्क सायकल स्टेंड की व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था, डॉक्टर की व्यवस्था एवं खोया पाया विभाग के अलावा संपूर्ण मेले की व्यवस्था आदि पर विचार किया गया ताकि भक्तजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो । महाशिवरात्रि के दिन बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी उपस्थित रहती है उन्हें सुगमता से दर्शन हो सके इस पर समिति ने गंभीरता से विचार किया । बैठक में प्रमुख रूप से शिव मालवी, कृपाशंकर राय, शंकर बरमैया, जयराम जी वर्मा, ठगन पटेल, मिलाप चौहान, पंकज कराड़े, संदीप विश्वकर्मा, सुशील सूर्यवंशी, मनोज राजपूत, डॉ. राजीव चौधरी, हिमाचल ठाकुर, मंदिर के पंडित तिलक गोस्वामी, विशाल पोफली, निकेश गोदरे, संजू बहोत, विवेक पोफली, प्रकाश रोड़े, शंकरलाल सूर्यवंशी, विनीत साहू, पिन्नी शुक्ला, मंगेश कपाले, निहाल गोदरे, देवेन्द्र गोदरे, बीरबल साहू, चंदा पितले, संतोष डेहरिया, गुज्जेश पटेल, कृष्णा सेठिया, मुकेश टांडेकर, राकेश साहू, विजय गुरव, छोटू काले, चंदू चौरसिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।