छिंदवाड़ा। जिले में लापता बच्चों की खोज के लिए चलाए जा रहे मुस्कान अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ए.पी. सिंह के निर्देशन में थाना चांद पुलिस ने तीन नाबालिग बच्चों को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया।
भोपाल पुलिस मुख्यालय से जारी विशेष निर्देशों के तहत जिले में चल रहे मुस्कान अभियान के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री सौम्य तिवारी और थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महेन्द्र लिगत के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी। इस टीम ने साइबर सेल छिंदवाड़ा की मदद से तीन अलग-अलग मामलों में अपहृत नाबालिगों को सफलता पूर्वक खोज निकाला।
तीनों मामलों में पुलिस की बड़ी सफलता:
1. पहला मामला: अपराध क्रमांक 54/2025, धारा 137(2) BNS के तहत अपहृत एक बालिका को गोंडाखेड़ी, नागपुर (महाराष्ट्र) से दस्तयाब किया गया।
2. दूसरा मामला: अपराध क्रमांक 59/2025, धारा 137(2) BNS के तहत एक बालक को थाना चांद क्षेत्र से बरामद किया गया।
3. तीसरा मामला: अपराध क्रमांक 44/2025, धारा 137(2) BNS के तहत एक अन्य अपहृत बालिका को पुलिस टीम ने सुरक्षित दस्तयाब किया।
तीनों बच्चों की सकुशल बरामदगी से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। परिजनों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और आभार व्यक्त किया है।
टीम को मिलेगा पुरस्कार
इस सफल अभियान पर पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डे और वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम की सराहना की है। पुलिस अधीक्षक ने इस उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्पूर्ण टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
इस अभियान में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी:
उपनिरीक्षक महेन्द्र लिगत
उपनिरीक्षक सावित्री झरवड़े
सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मीप्रसाद गुप्ता
आरक्षक सुमित बैस
आरक्षक आदित्य रघुवंशी
साइबर सेल छिंदवाड़ा की विशेष टीम
म.आर. 771 सोनू सनोडिया
मुस्कान अभियान से लगातार मिल रही सफलताएँ
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित मुस्कान अभियान के तहत लापता और अपहृत बच्चों की तलाश एवं बरामदगी की जा रही है। इस अभियान के चलते अब तक कई मासूमों को उनके परिवार से मिलाया जा चुका है। पुलिस आमजन से भी अपील कर रही है कि यदि किसी लापता बच्चे के संबंध में कोई जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें।
सहयोगी जनता - सतर्क पुलिस - सुरक्षित समाज
मध्यप्रदेश पुलिस, जिला- छिंदवाड़ा
दिनांक: 20.02.2025
थाना – चांद

