जुन्नारदेव। जिले में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव ने सतर्कता बढ़ाते हुए नगर में संचालित सभी पोल्ट्री फार्म को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही, अंडों की बिक्री पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
नगर पालिका परिषद द्वारा पोल्ट्री फार्म संचालकों और पशुपालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने प्रतिष्ठानों और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखें। इसके अलावा, बीमार और मृत पक्षियों एवं पशुओं के निस्तारण को भी निर्धारित मापदंडों के अनुसार करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री नेहा धुर्वे ने जानकारी दी कि नगर पालिका क्षेत्र में इस संबंध में सार्वजनिक सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे सावधानी बरतें और किसी भी बीमार या मृत पक्षी की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।