हर्रई जनपद पंचायत की आंचलकुंड ,बोरपानी ,सालढ़ाना में विधायक शाह ने फिर दी करोड़ विकास कार्यों की सौगात
अमरवाड़ा विधायक ने सौगात देने से पहले आंचलकुंड में दादाजी धुनी वाले के मंदिर में पूजन अर्चन कर में माथा टेक आशीर्वाद लिया
✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
बटकाखापा :- अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर्रई जनपद पंचायत के बटकाखापा क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायत में करोड़ों की लागत से बनने वाले सड़क एवं चेक डैम पुल पुलिया अन्य विकास कार्यों को लेकर अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने कई करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया अमरवाड़ा विधायक शाह ने आंचल कुंड दादाजी धूनीवाले के मंदिर में पूजन अर्चन कर माथा टेक आशीर्वाद लिया और फिर ग्राम पंचायत आंचलकुंड में सौगात देने निकले जैसे ही ग्राम पंचायत में पहुंचे तो ग्राम के नगर जनप्रतिनिधियों ने फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया और स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जैसे ग्राम पंचायत पलानी मैं बाउंड्री वॉल एवं समतलीकरण निर्माण स्थान शासकीय प्राथमिक शाला परिसर डूंगरिया 14.54 राशि से और स्नान घाट पनघट नाला ग्राम पलानी 24.17 राशि से निर्माण कार्य होना है और ग्राम पंचायत सालढ़ाना मे भी करोड़ों की लागत से निर्माण कार्य होना है और तीसरी ग्राम पंचायत आंचलकुंड जहॉ पर ग्रेवाल रोड निर्माण कार्य में रोड से पटेल ढ़ाना न.0.700 किमी ग्राम आंचल कुंड 15.69 की राशि से निर्माण कार्य और दूसरा कार्य ग्रेवल रोड निर्माण कार्य स्कूल के पास महुआ टोला की ओर न.1.00 किमी ग्राम बोरपानी लागत 24.28 की राशि से निर्माण कार्य और तीसरा कार्य स्टाफ डैम निर्माण कार्य पाठा जोड़ी नाला ग्राम आंचल कुंड लागत 20.05 की राशि से निर्माण कार्य और चौथा कार्य ग्रेवल रोड निर्माण कार्य स्थान माता मंदिर से संतोष के मकान तक ग्राम आंचल कुंड लागत 12.83 की राशि से निर्माण कार्य होना है ग्राम पंचायतो में करोड़ों की लागत से अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने विकास कार्यों की भी दी सौगात । मौके पर उपस्थित हर्रई विकासखंड के समस्त विभाग के अधिकारी व नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष शंभू साहू हर्रई नगर परिषद दुर्गेश ठाकुर रमेशएरपाची सुनील मंडल अध्यक्ष हरीश साहू रंजीत नामदेव ग्राम पंचायत सरपंच बटकाखापा योगेंद्र शाह धुर्वे भाजपा युवा नेता आनंद सूर्यवंशी संजू साहू मनोज भलावी भोलाराम साहू सीताराम बरसिया शिवम सलामे संतोष साहू जनपद सदस्य अघनशाह मर्सकोले एवं इत्यादि और भी कई आसपास ग्रामीण क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

