भतोडियाकला (मध्यप्रदेश) – सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों की उम्मीदें बरकरार
ग्राम पंचायत मतोडियाकखुर्द के अंतर्गत आने वाले ग्राम भतोडियाकला से ग्राम तोरनवाडी तक 1300 मीटर लंबी सड़क के निर्माण की मांग तेज हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार, इस मार्ग पर एक एप्रोच रोड की आवश्यकता है, जिससे आवागमन सुगम हो सके और दैनिक जरूरतों में आसानी हो।
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतें, फिर भी अधूरी मांग
ग्रामवासियों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर (क्रमांक 9720757, 11488664, 12764081, 12827901, 12930675, 12662622, 12912791) शिकायतें दर्ज करवाई हैं।
इतना ही नहीं, किसानों ने अपनी भूमि का कुछ हिस्सा सड़क निर्माण हेतु 500 रुपये के स्टांप पर दानपत्र देकर सरकार को सौंप दिया है, और जीरो पर भी रजिस्ट्री करने को तैयार हैं। इसके बावजूद, अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
रोजमर्रा की परेशानी – स्कूल और रेलवे स्टेशन पहुंचना मुश्किल
सड़क न होने के कारण विद्यार्थियों और ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मार्ग से प्रतिदिन 300 से अधिक लोग यात्रा करते हैं, लेकिन उचित सड़क सुविधा के अभाव में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामवासियों को रेलवे स्टेशन मडकाढाना और हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल भतोडियाकला पहुंचने में कठिनाई होती है।
सरकारी दस्तावेजों में दर्ज मांग, फिर भी निर्माण कार्य अधूरा
मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल द्वारा पत्र क्रमांक 324/MP/NR-3/2019 दिनांक 06/08/2019 में इस सड़क से संबंधित जानकारी मांगी गई थी। लेकिन 2019 से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे ग्रामवासियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
ग्रामवासियों की अपील – जल्द हो सड़क निर्माण
ग्रामवासियों का कहना है कि यदि इस मार्ग पर सड़क बन जाती है, तो उनकी वर्षों पुरानी समस्या हल हो जाएगी और ग्रामीण क्षेत्र का समुचित विकास हो सकेगा।
वे प्रशासन और सरकार से अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस सड़क के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की जाए, ताकि उन्हें आवागमन में सहूलियत मिल सके और उनका जीवन आसान हो सके।

