जगह-जगह भक्तों के लिए भंडारों का आयोजन
जुन्नारदेव। शिव की नगरी जुन्नारदेव में महादेव मेले के अवसर पर भक्तों की सेवा और श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। नगर में प्रवेश के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे महादेव की भक्ति में डूबे भक्तों को निःशुल्क भोजन व प्रसाद की सुविधा मिल रही है।
रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद ही मां शारदा मंदिर समिति द्वारा विशाल भंडारा आयोजित किया जा रहा है, जो पिछले 26 वर्षों से अनवरत जारी है। समिति द्वारा लगातार भक्तों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाती रही है, जिससे हजारों श्रद्धालु लाभान्वित हो रहे हैं।
इसके अतिरिक्त, नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यहां सुबह और शाम के समय श्रद्धालुओं के लिए चाय-नाश्ते की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे यात्रा के दौरान उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके अलावा, विशाला पहली पारी में शिव के सेवक समिति द्वारा 24 घंटे अनवरत विशाल भंडारा वितरित किया जा रहा है। यह भंडारा दिन-रात भक्तों की सेवा में समर्पित है, जिससे हर कोई आसानी से महादेव की नगरी में भक्ति का आनंद उठा सके।
हर वर्ष की तरह इस बार भी हनुमान मंदिर में शिव भक्तों के लिए 24 घंटे विशाल भंडारा प्रारंभ किया गया है। शनिवार से यह सेवा शुरू कर दी गई है, जिससे श्रद्धालु किसी भी समय भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं।
नगर की समस्त भंडारा समितियों ने भक्तों से आग्रह किया है कि वे भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें और अपनी यात्रा को सुगम बनाएं। इन भंडारों का उद्देश्य महादेव के भक्तों की निःस्वार्थ सेवा करना है, जिससे हर श्रद्धालु को सुखद और आत्मिक संतोष का अनुभव हो।जुन्नारदेव नगर में चल रहे इन भंडारों ने सेवा और भक्ति की भावना को चरितार्थ कर दिया है, जहां श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए भंडारों का आयोजन किया जा रहा है।

