छिंदवाड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले में मुस्कान अभियान प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना नवेगांव से स्थानांतरित होकर धर्मटेकड़ी चौकी प्रभारी नियुक्त हुए अधिकारी राजेश साहू ने पदभार ग्रहण करने के बाद अभियान को और अधिक सक्रिय रूप से आगे बढ़ाने का कार्य किया।
सीएसपी अजय राणा के आदेशानुसार एवं थाना प्रभारी कुंडीपुरा मनोज बघेल के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए, चौकी प्रभारी राजेश साहू ने अपराध क्रमांक 103/25 धारा 137(2) BNS के तहत अपहृत बालक को कुछ ही घंटों में जिला बैतूल के पाढर चौकी क्षेत्र से सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
बालक की सकुशल वापसी से परिजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस उल्लेखनीय कार्य पर पुलिस अधीक्षक अजय पांडे सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम की सराहना की।
धर्मटेकड़ी चौकी पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि मुस्कान अभियान के तहत आगे भी इसी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाएगा।
पुलिस टीम:
मनोज बघेल (थाना प्रभारी)
राजेश साहू (चौकी प्रभारी)
एएसआई जगदीश ठाकुर

