परासिया, छिंदवाड़ा | 11 फरवरी 2025
जिले में साइबर अपराधों की रोकथाम और नागरिकों को सतर्क करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री अजय पांडे के निर्देशन में साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) परासिया श्री जितेंद्र सिंह जाट के नेतृत्व में परासिया अनुभाग में व्यापक स्तर पर साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
इस अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईडीसी परासिया एवं न्यू आराधना कॉन्वेंट स्कूल मैगजीन लाइन परासिया के शिक्षकगण, लगभग 200 से 250 छात्र-छात्राएं तथा पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति में नीलकमल शॉपिंग मॉल परासिया में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर एवं संवाद के माध्यम से साइबर अपराधों के प्रकार, उनके प्रभाव और उनसे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा वास्तविक उदाहरणों एवं पिक्चर्स के माध्यम से नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई।
कार्यक्रम में थाना परासिया प्रभारी जे. मसराम, उप निरीक्षक नरेंद्र तिवारी, उप निरीक्षक रवेंद्र ठाकुर, प्रधान आरक्षक 329 धर्मदास यादव एवं आरक्षक 309 संजय बघेल उपस्थित रहे।
परासिया पुलिस द्वारा नागरिकों से अपील की गई कि वे ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, फर्जी कॉल्स एवं अन्य साइबर अपराधों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।